उत्तर प्रदेश

शिवांगी तिवारी ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क बलरामपुर लखनऊ उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता

सादुल्लाह नगर/बलरामपुर।रेहरा बाजार विकासखंड के ग्रामसभा देवरिया इनायत की शिवांगी तिवारी ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। ग्रामसभा देवरिया इनायत के विनय कुमार तिवारी की पुत्री शिवांगी ने जेईई एडवांस की परीक्षा में 150 अंक व सी आर एल में 890 वां /ई डब्लु एस 1119 रैंक पर सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। शिवांगी नें सी आई एस सी ई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 91.8% व सी बी एस सी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा मैं 94.8%से उत्तीर्ण किया था इंटर की पढ़ाई के बाद शिवांगी जेईई मेंस की परीक्षा की तैयारी कोटा से कर रही थी। शिवांगी का कहना है कि आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर देश की सेवा करना है।शिवांगी की सफलता पर विनोद कुमार तिवारी, आदर्श तिवारी,महमूदुल हसन,देवानंद तिवारी, दददन मिश्रा,आदेश, अवधेश, निजामुददीन, अपराजिता शुक्ला, यादव नंदनी, मो समी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है व शिवांगी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button