बिधूना में धूमधाम से मनाया क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप का जयंती समारोह

Breaking
*महाराणा प्रताप का राष्ट्रप्रेम शौर्य, पराक्रम दुनिया में एक मिसाल*
*क्षत्रिय समाज शिक्षित संगठित होकर अपने महापुरुषों के स्वर्णिम इतिहास से ले प्रेरणा*
*बिधूना की सड़कों पर केसरिया झंडे लहराते हुए महाराणा प्रताप की निकली भव्य शोभायात्रा*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 09 मई 2025*
*#बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे के रामलीला मैदान में शुक्रवार को क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की जयंती समारोह भारी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। तत्पश्चात बिधूना नगर की सड़कों पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र के साथ हजारों की तादाद में क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा केसरिया झंडे लहराते हुए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अमर रहें, क्षत्रिय कुलभूषण राणा सांगा अमर रहे, जय भवानी के नारे लगाते हुए शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में देश के सुविख्यात कवि गौरव चौहान ने क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का शौर्य पराक्रम और राष्ट्र प्रेम दुनिया में एक मिसाल है वही राणा सांगा दुनिया के श्रेष्ठ योद्धाओं में शुमार है ऐसे में देश और स्वाभिमान के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले क्षत्रिय महापुरुषों के विरुद्ध किसी भी अपमानजनक टिप्पणी को क्षत्रिय समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसे लोगों को सबक सिखाएगा। . उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर आज क्षत्रिय समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित कराने और दुर्व्यसनों से दूर रहने और संगठित रहकर अपने स्वर्णिम इतिहास को बरकरार रखने का संकल्प लेना चाहिए तभी महापुरुषों की जयंती मनाने का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा। कवि गौरव चौहान ने कविता के माध्यम से भी क्षत्रिय महापुरुषों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को करारा जवाब दिया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मंडल के प्रमुख एवं सहकारी विकास संघ इटावा औरैया के अध्यक्ष अभय सेंगर एडवोकेट ने क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप द्वारा देश हित में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा जैसा वीर पराक्रमी कोई दूसरा नहीं है, किंतु इसके बावजूद राजनीतिक साजिश के तहत कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थ पूरा करने के लिए क्षत्रिय समाज के महापुरुष वीर शिरोमणि राणा सांगा के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की गई है जिससे क्षत्रिय समाज आक्रोशित है और ऐसे देश विरोधी तत्वों को क्षत्रिय समाज ऐसा सबक सिखाएगा की कभी कोई क्षत्रिय महापुरुषों के अपमान करने की कल्पना भी नहीं कर सकेगा। श्री सेंगर ने कहा कि क्षत्रिय समाज के लोगों ने हमेशा राष्ट्र व समाज के हित में आगे खड़े होकर संघर्ष कर सभी को न्याय दिलाया है और इसी कारण क्षत्रिय समाज का स्वर्णिम इतिहास कायम है आज क्षत्रिय समाज के लोगों को अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने हक अधिकार के लिए शिक्षित संगठित रहने की जरूरत है। उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षत्रिय समाज के सभी लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस समारोह के मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल शुक्ला प्रधान संघ के बिधूना ब्लॉक अध्यक्ष नीरज चौहान, सनी चौहान, भदौरिया आदि प्रमुख क्षत्रिय नेताओं के साथ भारी संख्या में क्षत्रिय नेता व क्षत्रिय समाज के आम लोग मौजूद थें।