उत्तर प्रदेश

चलती ट्रेन से गिरकर यात्री घायल,अस्पताल में भर्ती।

ट्रेन से गिरकर यात्री के दोनों हाथ कट गयें
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 7 अप्रैल 2025*                                              *#अछल्दा,औरैया।*  दिल्ली-हावड़ा रूट मार्ग पर  रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग के पास  गेट नम्बर (13-वी) के निकट चलती ट्रेन से गिरकर यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।
    शनिवार की शाम 4:40 बजे डाउन लाइन दीपक कुमार (25) पुत्र मुन्ना निवासी पुराना भोजपुर थाना डुमराव  जिला बक्सर राजकोट रेलवे स्टेशन से ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गांव जा रहा था। यात्री ट्रेन के गेट के पायदान पर बैठा था। जैसे ही ट्रेन अछल्दा रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग नम्बर (13-वी) के पूर्व की ओर निकली, तभी चलती ट्रेन से यात्री  गेट से रेलवे ट्रैक पर गिर गया। यात्री को गिरता देख अन्य यात्रियों ने ट्रेन की जंजीर खींच कर ट्रेन को रोका। तब तक यात्री ट्रेन के पहियों के नीचे दोनों हाथ आने से यात्री के हाथ कट गयें, और यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने आनन- फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर गौरव कुमार ने घायल का प्रथम उपचार करते हुए, मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया था। वही घायल के द्वारा बताए गए परिजनों को नम्बर के आधार पर सूचना दे दी गई, घायल यात्री राजकोट के साफ़र गांव में बने  प्राइवेट फैक्ट्री में शूट केश कम्पनी में काम करता है। डॉक्टर ने  घायल को आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अजय चौहान को सुपूर्द कर दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button