उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

नगर निकाय चुनाव के सभी मतदाताओं से ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क टीम की अपील !


जागरूक रहें आगे बढ़ें अपने मत का प्रयोग करें!


ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश के नगर निकाय के समस्त मतदाताओं ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क टीम अपील करता है, व साथ ही कुछ सुझाव देता है,ध्यान दें!


लोकतंत्र ने आपको एक अधिकार दिया है, आपका मत जो कि बहुत ही शक्तिशाली है, उसका प्रयोग आप स्वतंत्र रूप में कर आप अपने मनपसंद नेतृत्व कर्ता का चुनाव कर सकते हैं।


एक बदलाव ला सकते हैं,, हर पाँच वर्ष बाद यह एक महोत्सव के रूप में आता है,, यह आपके विवेक की परीक्षा लेता है,, साथ विकास के नए मार्ग बनाता है।
इसलिए आप सभी इस अवसर का लाभ उठाएं और जागरूक होकर निःस्वार्थ पूरी निर्भीकता के स्वास्थ्य मतदान करें !


ध्यान रहे ! आज आप वोट बेंचेंगे कल प्रत्याशी नगर और देश बेंच देगा! आपका मत नगर व देश के पाँच साल आपके आने वाले पीढ़ियों के भविष्य को तय करेगा सूझ बूझ से वोट करें जागरूक बनें मतदान करें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button