काशी कारीडोर की तर्ज पर होगा कानपुर देहात के मैथा ब्लॉक के पवन तनय आश्रम रंजीतपुर का कायाकल्प

ग्लोबल टाइम्स – 7 न्यूज नेटवर्क
मैथा तहसील प्रभारी
आलोक चतुर्वेदी
काशी कोरिडोर की तर्ज पर कानपुर में आस्था के शिवा धाम बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर के बाद अब कानपुर देहात के पवन तनय आश्रम रंजीतपुर में भी अब लाखो भक्तों के आस्था का हनुमत धाम का भव्य कोरिडोर बनने का सपना अति शीघ्र साकार होने जा रहा है ।
यह जानकारी देते हुए श्री बाला जी सेवा समिति(धर्मार्थ संस्था) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील शुक्ला ने बताया की 25 बीघा क्षेत्रफल में फैले रंजीतपुर कानपुर देहात स्थित डेढ़ सदी प्राचीन बाबा हनुमान जी के प्राचीन पवन तनय मंदिर में भारत वासियों की विशेष आस्था वा विश्वास है जहां विशेष पर्वों दीपावली ,गोपाष्टमी को पड़ने वाले वार्षिक स्थापना उत्सव की विशेष तिथियों को छोड़कर , प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार शनिवार और रविवार को बाल स्वरूप “बाबा पवन तनय” की एक झलक पाने को हजारों भक्तो का जन सैलाब उमड़ता है ।
उन्होंने बताया की बाबा पवन तनय का यह मंदिर डेढ़ सदी (150 वर्ष ) से भी अधिक प्राचीन है जिसकी प्राचीनता ,आस्था वा चमत्कार को देखते हुए आस्था के इस हनुमत धाम का भव्य कोरिडोर बनने का संकल्प मन में पल्लवित हुआ । उन्होंने बताया की इस लिखित प्रस्ताव को लेकर बीते सोमवार को उन्होंने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से भी उनके कार्यालय में मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की साथ ही उन्हें गौरक्षा संघ का प्रतीक चिन्ह गौमाता की मूर्ति भी भेंट स्वरूप प्रदान की । श्री शुक्ला के कोरिडोर बनाए जाने के प्रस्ताव पर मंत्री जी ने हर संभव सहयोग वा आश्वासन का भरोसा भी दिया है साथ ही संस्कृति एवं पर्यटन मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम को निर्देशित भी किया है ।प्राचीन पवन तनय मंदिर व आश्रम का परिक्षेत्र लगभग 25 बीघा परिधि में स्थापित है विगत 35 वर्षों से स्वामी श्री गोपालानंद जी महाराज द्वारा पवन तनय आश्रम (रंजीतपुर) में सरोवर की स्थापना, पवन तनय इंटर कॉलेज की स्थापना, मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस समय 10 हजार स्क्वायर फीट परिधि में संत निवास का निर्माण कार्य चल रहा है।