उत्तर प्रदेश

छात्र मेहनत करेंगे तभी विकसित भारत की होगी स्थापना

Breaking news-तिलक महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी की हुई शुरुआत*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 25 मार्च 2025*                                           *#औरैया।*   तिलक महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अखिल भारतीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना, मध्य प्रदेश के  कुलपति प्रो०(डाॅ०) किशन यादव जी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्रों को बहुत मेहनत करने की जरूरत है उन्हीं की मेहनत से विकसित भारत की स्थापना हो सके। वहीं छात्र मेहनत के बूते पर ही अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब देश के बारे में पढ़ोगे तब आप जान पाओगे। अच्छे शिक्षण संस्थान वह होते हैं जिसे अच्छे प्रोडक्ट निकलते हैं।                                      .             उन्होंने छात्रों से नियमित कक्षाओं में भाग लेने की अपील की और कहा इससे निखार आ सकेगा। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता जेएनयू के प्रोफेसर डॉ० रामनाथ झा ने कहा कि आज ऐसी स्थिति क्यों आई कि हमें भारतीय ज्ञान परंपरा पर चर्चा करनी पड़ रही है? क्योंकि ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की शिक्षा व्यवस्था को बदलने का कार्य किया है जिससे भारतीय ज्ञान परंपरा को समाप्त कर दिया गया है। हम लोग ज्ञान परंपरा को ही  हीन भावना से देखते हैं और यूरोप से जो आ रहा है उसका पालन हम लोग कर रहे हैं। लेकिन 2014 के बाद यह चिंतन आया है तो कुछ परिवर्तन दिखने लगा है। हमारे  भी संस्कृत भाषा में है आज तमाम अंग्रेज वैज्ञानिक  को पढ़कर अपनी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के चलते तमाम हिंदी को भी भूलते जा रहे हैं। इससे पूर्व संगोष्ठी की शुरुआत में ही मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष व मंत्री जी, प्राचार्य जी का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति के मंत्री अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं को ज्ञान प्राप्त होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०(डॉ०) रवि कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कहा विश्वविद्यालय द्वारा जो जिम्मेदारी सौंप गई है, उसका  पालन किया जा  रहा है।  प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार बिश्नोई ने संबोधित किया! अंत में समन्वयक प्रो० (डॉ०) सियाराम ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रोफेसर प्रीति वाधवानी में किया। इस मौके पर डॉक्टर प्रेम प्रकाश, डॉ राजेश कुमार, दो अल्केश गुप्ता, डॉक्टर अरविंद सिंह, डॉ सुरेश शुक्ला, डॉ वीणा पांडे,डॉ डीएस त्रिपाठी, डॉ अनीता परिहार, विमलेश कुमारी, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉक्टर पल्लवी सिंह, गीतांजलि गुप्ता, डॉक्टर शोभा रानी शिक्षक मौजूद रहे। संगोष्ठी के प्रथम सत्र में आधा दर्जन शिक्षकों द्वारा शोध  पत्र। प्रस्तुत किए गयें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button