अवैध शराब सहित 5 अभियुक्त पुलिस ने कियें गिरफ्तार

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 08 मार्च 2025*
*#औरैया।* होली के त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण और बिक्री की रोकथाम हेतु थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुल 150 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, तथा 20 शराब भट्टियाँ बरामद की। इसके साथ ही लगभग 4500 लीटर लहन को नष्ट किया गया। . पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में आदित्य चौहान, अमन शुक्ला, रवि, देवचन्द्र, और मलकी देवी शामिल हैं। इन अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से देशी और अंग्रेजी शराब के क्वार्टर, अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण सहित कई अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर काफी हद तक अंकुश लगेगा और होली के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित होगी। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस टीम ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी, उपनिरीक्षक शिशूपाल सिंह, उपनिरीक्षक जाकिर हुसैन, उपनिरीक्षक तन्मय चौधरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की।






