हर घर जल योजना के कार्यों की जिलाधिकारी ने समीक्षा कर दिए निर्देश

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, समाचार संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता।
28 दिसंबर 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत हर घर जल योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की कार्य को समय से पूर्ण कराए जाने के लिए श्रमिकों की संख्या को बढ़ाकर तेजी से कार्य कराये। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि शेष ग्रामों का कार्य अपनी देखरेख में समीक्षा के साथ पूर्ण कराये। ग्रामों में कराये गये कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये जिससे कार्यों का सत्यापन कराया जा सके। और सुनिश्चित हो कि ग्रामों में कितने घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित हो रही है।
जलापूर्ति का प्रमाण पत्र भी लिया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी कार्य पूर्ण हो चुका है वहां प्रधान व सचिव से समन्वय बनाकर हस्तांतरण की कार्यवाही भी की जाये जिससे ससमय जलापूर्ति सुनिश्चित हो और यदि कोई समस्या उत्पन्न हो तो जिम्मेदारी भी निर्धारित की जा सके। इसके ऑपरेटर आदि की तैनाती भी नियमानुसार करायी जाये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम व संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि जहां भी ओवर हेड टैंक के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हुई है वहां संबंधित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर भूमि की उपलब्धता हेतु कार्य करते हुए कार्य प्रारंभ कराये जिससे चिन्हित ग्रामों में जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि पम्प हाउस, चाहरदीवारी आदि का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने यह भी निर्देश दिए की कार्य के दौरान खडंजा/ सी.सी रोड जहां छतिग्रस्त हुए हैं उनकी जांच कराते हुए आख्या उपलब्ध करायी जाये और यदि कार्य पूर्व की भांति गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया गया है तो नियमानुसार जुर्माना लगाया जाये जिससे कार्य सही कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित कार्यदायी संस्था के संबंधित आदि उपस्थित रहे।






