नारायणी सेवा संस्थान की रथयात्रा औरैया पहुंची, अटल आश्रय पर किया विश्राम

14 जनवरी को राजस्थान से चलकर 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी रथयात्रा
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
19 जनवरी 2024
#औरैया।
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए भव्य रथयात्रा अखंड ज्योति व अखंड रामायण पाठ व ध्वज के साथ रथयात्रा भूतेश्वर महादेव मंदिर सवाई माधोपुर चौराहा टोंक राजस्थान से नारायणी सेवा संस्थान के नेतृत्व में निकाली गई।

आज रथयात्रा औरैया पहुँची, जहाँ पर अटल आश्रय स्थल में विश्राम किया। रथयात्रा का औरैया की नगर सीमा पर स्वागत किया गया।

रथयात्रा में अखंड ज्योति व अखंड रामायण का पाठ सात विद्वान आचार्यों द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।नारायणी सेवा संस्थान कमेटी में अध्यक्ष सीता राम सेन, नारायण लाल सेन, भवंर लाल चौधरी, कैलाश चन्द्र सेन (गौंथरा), बंटी सेन, गोविंद सेन, सुरेश सेन, विष्णु शर्मा, गणेश शर्मा, हनुमान शर्मा, पुष्कर शर्मा, मंगीलाल शर्मा रहे। अध्यक्ष ने बताया कि प्रभु राम के दर्शन व देश में अमन चैन की दुआ के लिए इस यात्रा का आयोजन सेन सविता समाज के द्वारा किया जा रहा है। नारायणी सेवा संस्थान द्वारा यह रथ यात्रा 14 जनवरी को राजस्थान से टोंक जिले से शुरू हुई थी जो 21 जनवरी तक अयोध्या धाम पहुंचेगी।






