शिवरात्रि पर दत्ताञेय मंदिर सूखमपुर मे जुटेंगे शिव भक्त वितरित होगा प्रसाद*

औरैया
पिछले माह स्थानीय लोगो की शिकायत पर मौके पर डीएम ने पहुंच व्यवस्था सुधारने का दिया था भरोसा मंदिर की देखरेख कर रहे राघवेन्द्र उर्फ राजेश ने अधिकारियो से मिलकर नई कमेटी गठन की मांग
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव*
कंचौसी दिबियापुर कैनाल मार्ग के किनारे जिले का एक मात्र पुराना तिरमुखी भगवान दत्ताञेय मंदिर सूखमपुर हरतौली जहां तीन देव ब्रह्ममा विष्णु महेश की मूर्ति स्थापित है, जहां अन्य देवी देवता भी स्थापित है,जिस मंदिर मे गर्भ गृह के साथ साथ बडा परिसर संत आवास एवम काफी बडे रकवे की कृषि भूमि जुडी है, लेकिन वर्तमान मे मंदिर की देखरेख वे पटरी है।उसका मुख्य कारण असुरक्षा स्थाई पुजारी एवम मंदिर कमेटी के पुराने सदस्य दिव्यांगत हो जाने के बाद उपयुक्त मंदिर से जुडे लोगो द्वारा ठीक से देखरेख न करना है। इससे स्थानीय लोगो मे मंदिर से आस्था कम हो गई है ,और आना जाना भी कम हो गया है ।
मंदिर पर इस समय पुराने संत मुलायम गिरी एवम बाहर से आये अस्थाई संत सोमदत्ता है। जिसका भक्तो के प्रति व्यवहार अच्छा न होने से लोगो का आना जाना कम हो गया है ।
मंदिर की देखरेख कर रहे अमौ आहार निवासी राजेश उर्फ राघवेन्द्र ने बताया कि मंदिर मे उनके स्वर्गीय पिता स्वाधीनता सैनानी उजयारे लाल यादव का बडा योगदान रहा है। जो पूरी कमेटी सहित दिव्यांगत हो गये है, उन्होंने ही देखरेख के लिए मंदिर उन्हे जोडा था। लेकिन अब उनका स्वास्थ्य ठीक नही है मंदिर पर पिछले माह डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व तहसीलदार सदर के निरीक्षण के समय वह नही पहुंच सके थे।बाद मे उनहोने वरिष्ठ अधिकारियो के कार्यालय पहुंच मंदिर के सभी कागज देकर सरकारी कमेटी गठन की मांग की है। जिसमे स्थानीय लोगो को जोडा जाये।
वह बुधवार शिवरात्रि के दिन मंदिर पर हर वर्ष की तरह दर्शन पूजन के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन करेगे । लेकिन इस सब के बाद
स्थानीय जनता मंदिर पर नई कमेटी के साथ-साथ सुरक्षा और चौमुखी विकास का सपना देख रही है।जिस पर शासन के वरिष्ठ अधिकारियो को घ्यान देने की आवशकता है।