डंफर की टक्कर से थार कार क्षतिग्रस्त अनहोनी टली

जीटी-7, रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील ब्यूरो औरैया/अजीतमल रिपोर्ट। 14 फरवरी 2025
मुरादगंज,औरैया। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे क्षेत्र के भीखेपुर के पास हाईवे पर डंफर की टक्कर से थार कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही घटना मे कोई घायल नही हुआ। हादसा एवं अप्रिय घटना घटने से बच गई।
बताया जाता है कि नोएडा निवासी संदीप कुमार अपनी पत्नी मोनिका, दोस्त तुषार व उसकी पत्नी अंजली के साथ महा कुंभ मेला प्रयागराज जा रहे थे, जैसे ही भीखेपुर गांव के पास हाईवे पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंफर ने कार में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डंपर और कार दोनों डिवाइडर पर जा पहुंचे और कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन किसी को खरोंच नहीं आई। इस तरह से हादसा एवं अप्रिय घटना घटने से बच गई। मौके से डंफर के चालक परिचालक भाग गयें। सूचना पर पहुंचे कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों गाड़ियों को हाइवे से हटवा दिया गया है।