उत्तर प्रदेश

ढ़ाबा पर बैक हो रही श्रद्धालुओं से भरी बस और कार में ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत आठ गंभीर घायल

* प्रयागराज से लौट रहे बस व कार में सवार यात्री, बुधवार की रात 12 का मामला*
*- मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और कोतवाल ने घायलों को एंबुलेंस से कराया भर्ती*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 13 फरवरी 2025*                                              *#औरैया।*  राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिरुहुली के पास एक ढ़ाबा प्रयागराज से लौटी श्रद्धालुओं से भरी रोडवेज बस और कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में रोडवेज बस के सह परिचालक और एक अन्य यात्री की मौत हो गई। जबकि कार व बस में सवार आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल औरैया में भर्ती कराया। घायलों में चार को गंभीर हालत में सैफई रेफर किया गया है।
       घटना बुधवार की रात लगभग 12 बजे चिरुहूली के पास केशव ढ़ाबा की है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने के बाद लौट रही श्रद्धालुओं से भरी दो रोडवेज बसें और कार के यात्री खाना खाने के बाद गंतव्य की ओर जाने के निकल ही रहे थे। इस दौरान एक रोडवेज बस को सह चालक प्रवेश पुत्र निहाल सिंह (सह चालक) और वीरंग बैक करा रहा थे। कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सह चालक प्रवेश को टक्कर मारते हुए बस और कार में जोरदार टक्कर मारी। ट्रक की गति अधिक होने के कारण ट्रक वहां खड़ी रोडवेज की दूसरी बस से भी टकराई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने पर सीओ सिटी एमपी सिंह, कोतवाली प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल औरैया लेकर आए। यहां डॉक्टर ने सह चालक प्रवेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिकांत, ब्रह्माकांत, सुधा शर्मा, गौरव और रोहित को सैफई रेफर किया गया। इनमें गंभीर घायल रोहित कुमार पुत्र राम नरेश द्विवेदी मणिवला नागौर सतना की रास्ते में मौत हो गई। अन्य सभी घायलों को उपचार के बाद अन्य वाहनों से घर भेजा गया। अपर पुुलिस अधीक्षक अशोक सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों को जिला अस्पताल औरैया में भर्ती कराया गया था। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। कोतवाली प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि घटना के संबंध में जितेंद्र सिंह की ओर से तहरीर मिली है। मामला दर्ज किया जा रहा है।
*इनसेंट-*
*घटना में घायल हुए लोगों की सूची*
*औरैया।*  वीरंग पुत्र बलवीर सिंह ( परिचालक), हरिकांत पुत्र भगवानदास निवासी राजाखेडा धौलपुर, ब्रह्मानंद पुत्र बांकेलाल निवासी चंदनवन मथुरा, पदम सिंह निवासी राजपाल उमरा डींग राजस्थान, अशोक कुमार पुत्र अवधबिहारी श्यामकुरी परिक्रमा मार्ग वृंदावन, मुडराज सेवक पुत्र लालदास वर्मा सुदामापुरी वृंदावन, सुधा शर्मा पुत्र जगदीश आमनपुर आगरा, गौरव पुत्र जेपी शर्मा आमनपुर आगरा, नकुल कुमार पुत्र जेपी शर्मा आमनपुर आगरा, राजरानी पत्नी पदमश्री उमरा डींग भरतपुर राजस्थान। इनमें हरिकांत, ब्रह्माकांत, सुधा शर्मा, गौरव को गंभीर हालत में सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button