जागरूकता लाने के उद्देश्य से ककोर मुख्यालय से निकल गई मिलेट्स रैली

*- जिला अधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने तिरंगा मैदान में हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना* *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 15 जनवरी 2025* *#औरैया।* आज 15 जनवरी बुधवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्रीसीरियल) घटक के अंतर्गत श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ककोर स्थित तिरंगा मैदान से मिलेट्स रैली के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि श्री अन्न (मिलेट्स) को आमजन अपनी रोज की (डाइट) भोजन में अनिवार्य रूप से हिस्सा बनाएं जिससे मोटे अनाजों का स्वास्थ्य में लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषक बंधु अपने उत्पादन में मोटे अनाज का फसलों का उत्पादन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

उक्त के पूर्व में ककोर स्थित तिरंगा मैदान में आयोजित किसान दिवस में उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा कृषकों को जनपद में खाद, बीज की उपलब्धता से अवगत कराते हुये कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं देय अनुदान के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होने कृषकों को अवगत कराया कि, कृषक श्री अन्न (मिलेट्स) का जैविक तरीके से उत्पादन करके अच्छा उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय को बढा सकते है तथा अपने आहार में शामिल करके अपने स्वास्थ्य को सही रख सकते है। उक्त के साथ-साथ कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण कराने हेतु आयोजित होने वाले कैम्प में अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नं0 एवं अपनी खतौनी लेकर उपस्थित रहने के लिए अनुरोध किया गया तथा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त उन कृषकों को दी जायेगी, जिन्होने अपना किसान कार्ड (फार्मर रजिस्ट्री) बनवा लिया होगा।
अंकुर झा कृषि वैज्ञानिक, उमेश दुबे प्रोफेसर जनता महाविद्यालय,साहू जी प्रोफेसर जनता महाविद्यालय, विवेक मोहन त्रिवेद्वी एनएफएम सलाहकार इत्यादि द्वारा कृषकों को नवीनतम तकनीकी की जानकारी देते हुये श्री अन्न (मिलेट्स) का उत्पादन करने एवं उसमें पाये जाने वाले पोष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया गया कि श्री अन्न का सेवन करने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। डा० बी०बी० यादव पशुचिकित्साधिकारी द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया गया तथा कृषकों को पशुओं में होने वाले खुरपका, मुॅह पका, गला घोटू आदि रोगो से अवगत कराते हुये अपने पशुओं का टीकाकरण कराने हेतु सलाह दी गयी। अजय कुमार अवर अभियन्ता लघु सिचाई विभाग द्वारा कृषकों के लिये चलायी जा रही निशुल्क बोरिंग योजना के बारे में अवगत कराया गया। देवेन्द्र कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक द्वारा कृषकों को उद्यान विभाग में चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुये सब्जियों की खेती करने के लिए बीजों की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी (अभि0) औरैया, भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया स्थान दिबियापुर, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अंकुर झा कृषि वैज्ञानिक, उमेश दुबे प्रोफेसर जनता महाविद्यालय, योगेश कुमार प्रोफेसर जनता महाविद्यालय, श्री देवेन्द्र कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक एवं अजय कुमार सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई इत्यादि एवं समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों/अधिकारियों एवं लगभग 570 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।