जिले में हर-हर बम भोले जय-जय शिव शंकर से गूंजे शिवालय

देवकली मंदिर महाकालेश्वर पर उमडे श्रद्धालु शिवभक्त
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को जिले के शिवालयों पर श्रद्धालु भक्तगणों का तांता लगा रहा। जहां पर हर-हर बम भोले, जय-जय शिव शंकर की ध्वनि गुंजायमान होती रही। स्थानीय देवकली महाकालेश्वर मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु भक्तजनों का स्नान ध्यान के बाद पहुंचना शुरू हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शेरगढ़ घाट पर कालिंद्री में स्नान किया। पड़ोसी जिलों के भी श्रद्धालु भक्तगण महाकालेश्वर के दर्शनार्थ पहुंचे और पूजा अर्चना के साथ मन्नते मांगी। औरैया शहर के अलावा जिले में शिवालयों पर श्रद्धालु भक्तजनों का आना-जाना जारी रहा। शहर कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में कई तरह के अनुष्ठान होते रहे। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गये। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा।
जनपद में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार की भोर से ही शिवालयों पर शिव भक्तों का स्नानादि के बाद हर-हर महादेव बम-बम भोले जय-जय शिव शंकर के जयकारों के साथ श्रद्धालु भक्तगणों का शिवालयों पर पहुंचना प्रारंभ हो गया जो देर रात तक चलता रहा। इसके साथ ही श्रद्धालु भक्तगण कालिंद्री तट पर स्थित देवकली मंदिर पर महाकालेश्वर के दर्शनार्थ पहुंचे जहां पर उन्होंने दुग्धाभिषेक, के साथ फल फूल एवं बेलपत्र,धतूरा व मिठाईयां आदि चढ़ाकर महाकालेश्वर पर धूप दीप आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना के साथ मन्नते मांगी। औरैया के अलावा पड़ोसी जनपदों कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, जालौन के भी श्रद्धालु भक्तगण महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचे। यह सिलसिला सुबह से शुरू होकर लगातार जारी रहा। इसके साथ ही शहर में ओम नमः शिवाय के जाप के अलावा अनुष्ठान होते रहे। इसके साथ ही शहर, कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में श्रद्धालु भक्तजनों ने व्रत रखा एवं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिले के कस्बा दिबियापुर, कंचौसी, सहायल, सहार, बेला, एरवाकटरा, बिधूना, रुरूगंज, कुदरकोट, अछल्दा, फफूंँद, पाता, अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी महाशिवरात्रि धूमधाम पूर्वक मनाये जाने से संबंधित समाचार प्राप्त हुए हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर देवकली मंदिर के अलावा अन्य स्थानों पर भी जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। देवकली महाकालेश्वर मंदिर पर जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम पहुंची। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर परिसर में सीओ सिटी व कोतवाल डटे रहे।






