उत्तर प्रदेश

जमीन की पैमाईश करने के नाम पर पांच हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार  

                                     एंटी करप्शन टीम से किसान ने की थी शिकायत
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 08 अक्टूबर 2024                                           *#औरैया।* एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि लेखपाल जमीन की पैमाईश करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
     अजीतमल के गांव गौहानी खुर्द निवासी मनोज कुमार यादव अपनी जमीन की पैमाईश की तहसील के चक्कर काट रहा था। पैमाईश के लिए लेखपाल अनिल यादव उससे पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था। इस पर किसान ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया।सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर अजीतमल तहसील परिसर पहुंची। आरोप है कि लेखपाल अनिल कुमार सिंह ने किसान से कैंटीन में 5 हजार रुपए मांगे। किसान ने जब लेखपाल को रुपए दिए उसी वक्त एंटी करप्शन कानपुर की टीम ने लेखपाल अनिल कुमार सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को लेकर औरैया कोतवाली ले आई। जहां उनकी कानूनी लिखा पढ़ी कि गई। एंटी करप्शन टीम ने मीडिया में कुछ भी बोलने से इनकार किया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी लेखपाल की टीम अपने साथ ले जायेगी। इस आशय का मुकदमा सदर कोतवाली औरैया में पंजीकृत किया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button