उत्तर प्रदेश

बिधूना में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की श्रद्धा से मनी जयंती

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 25 दिसंबर 2024*
*#बिधूना,औरैया।*  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती बिधूना कस्बे के नदी तिराहा स्थित मिश्रा हाउस पर बुधवार को मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारंभ पर भाजपाइयों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता अमित मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने अपना सारा जीवन देश सेवा एवं जनसेवा में व्यतीत किया और राजनीति में होते हुए भी उनकी वेदाग छवि दुनिया में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि आज राजनीति के क्षेत्र में आने वाले सभी लोगों को चाहिए कि वह पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज सेवा के लिए राजनीति करें तो निश्चित रूप से वह भी याद किए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय पाल सिंह कुशवाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा, कुलदीप कठेरिया, बड़े दुबे, गौरी शंकर शाक्य, देवेंद्र सिंह आदि प्रमुख लोगों के साथ बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button