उत्तर प्रदेश

अज्ञात बाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत


बहन का तिलक लेकर जा रहा भाई और चाचा

*ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*14 नवम्बर 2024*

               शिवली, कानपुर देहात |अपनी छोटी बहन का तिलक चढ़ाने वाइक से जा रहा भाई और चाचा रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गये जिसमें भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया और पीछे बैठे चाचा को आंशिक चोटें आईं हैं |  प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को बैरी मैंथा मार्ग पर सूरजपुर गाँव के सामने छोटी बहन का तिलक चढ़ाने जा रहे वाइक सवार भाई को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाइक पर सवार चचेरे चाचा व भाई घायल हो गए , स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली लाया गया जहाँ उपस्थित डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान गम्भीर रूप से घायल भाई को मृत घोषित कर दिया जबकि वाइक पर पीछे बैठे चचेरे चाचा के हल्की चोटें आई हैं, पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है | गाँव धरमंगदपुर थाना सचेंडी कानपुर नगर निवासी 40 वर्षीय शिवकुमार पुत्र दयाराम अपनी छोटी बहन मधू का तिलक चढ़ाने कानपुर नगर के चौबेपुर थाना के अन्तर्गत देदूपुर गाँव अपाचे वाइक से चचेरे चाचा 50 वर्षीय फूल कुशवाहा के साथ जा रहे थे , कोतवाली शिवली क्षेत्र के गाँव सूरजपुर के सामने पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग गिरकर घायल हो गए , घायलो को एम्बुलेंस से शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ उपस्थित डॉक्टर अंकिता चन्द्रा ने भाई शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि चचेरे चाचा के मामूली चोटें आईं है | घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया | मृतक के भाई शैलेश ने बताया कि बड़े भाई शिवकुमार ऑक्सीजन गैस का टैंकर चलाते हैं  बहन को देने के लिए लाये अपाचे वाइक जो तिलक में चढ़ाने के लिए ले जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई | बहन मधु की शादी 17 नवम्बर को होनी है, मृतक के पिता दयाराम ,  माता सियावती ,   पत्नी रेशमा ,  पुत्र आयुष  , पुत्री अंजुल व तान्या, बहन सीता , लक्ष्मी ,  शिव कांति ,  किरण , मधु एवं पारिवारिक जन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर करुण क्रंदन करने लगे | कोतवाली प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि शव को आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम को भेज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button