उत्तर प्रदेशलखनऊ

इटावा बीजेपी सांसद की मौजूदगी में वरिष्ट नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा~ के भरथना नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मनीषी गुप्ता की जीत के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन एक गेस्ट हाउस में किया गया । इस मौके पर क्षेत्र के कई दर्जन नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
वरिष्ट अधिवक्ता रामपाल राठौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां भारतीय जनता का वोट भरथना में 55% है , 45% विरोधियों का है । इस लिए आप सभी एक जुट होकर लग जाए, और साइकिल हाथी को पछाड़ कर कमल को खिलाए । हमें पूरा विश्वास है भरथना में इस बार कमल खिलेगा ।
वरिष्ट भाजपा नेता दिवाकांत शुक्ला ने कहां भरथना में आपने देखा होगा यहां लोग जात-पात की राजनीति करते हैं अब यहां यह नहीं चलेगा और भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी ।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मनीषी गुप्ता पढ़ी-लिखी महिला प्रत्याशी है, इसलिए इनकी जीत से नगर का विकास होगा ।
वरिष्ठ नेता विष्णु भदौरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां – योगी-मोदी का कमल निशान मांग रहा है हिंदुस्तान, इस नारे के साथ काम करें जिससे देश का विकास हो सके ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि इटावा सांसद डॉ० रामशंकर कठेरिया ने कहां इस बार भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत रही है । डबल इंजन की सरकार तमाम योजनाएं चलाकर जनता को लाभ पहुंचाया है, कानून व्यवस्था का राज है ।
हमारी सरकार ने जात पात भेदभाव को मिटा कर हर घर लाभ पहुंचाया है। इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से स्नेहे कर रही है। सभी कार्यकर्ता युद्ध स्तर से जुड़कर भाजपा के प्रत्याशी को जिताने का काम करें । जब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो विकास की रफ्तार ओर तेज होगी ।
इस मौके पर बीजेपी विधायक प्रत्याशी रहे डॉ सिद्धार्थ शंकर, बीजेपी चेयरमैन प्रत्याशी डॉ. मनीषी गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता बीजेपी नेता रामपाल राठौर, दिवाकांत शुक्ला, प्रभाकर गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल, बीजेपी नगर अध्यक्ष अनूप जाटव, ओम प्रताप सिंह बंटू , चंदन दुबे, जिला महासचिव अपना दल एस राजेश पोरवाल, जिला सचिव/ भरथना विधानसभा प्रभारी बृजेश पोरवाल, अमित कुमार गुप्ता, रिंकू गुप्ता, नेक्शे पोरवाल, गौरव गुप्ता, बृजेश चंद्र दीक्षित, प्रदीप सविता, जमुनादास, राजेंद्र अवस्थी, दीपक नाथ चौधरी, अन्नू दीक्षित, बंटी पोरवाल, मंगल भदौरिया, राम लखन कुशवाह, विष्णु भदौरिया, अनुराधा जाटव, पूजा चौधरी, डॉ अनीता,कमोदनी गुप्ता आदि तमाम बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button