उत्तर प्रदेशलखनऊ

गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन,,

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहांपुर यूपी। गैस के बढ़ते हुए दामों पर नाराज़ कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर गैस सिलेंडर को दी श्रद्धांजलि चूल्हे में लकड़ी जलाकर किया विरोध प्रदर्शन।

इरफान हसन ने कहा कि सन 2014 से पहले सिलेंडर ₹400 का हुआ करता था तब स्मृति ईरानी रोड पर आकर प्रदर्शन किया करती थी। अन्य भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का इंसान त्राहि त्राहि कर रहा है,सिलेंडर की कीमत 1100 सौ के पर हो चुकी है स्मृति ईरानी अब कही नज़र नही आ रही है,2024 के लोकसभा के चुनाव में भाजपा को इसकी कीमत चुकाना होगी।

विरोध प्रदर्शन में पूनम पांडेय, महान नगर अध्यक्ष पवन कुमार सिंह,तकविम हसन खां, इसफ़न हसन, सुनीता सिंह,फरमान ख़ांन, अभय,अभिषेक आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button