उत्तर प्रदेशलखनऊ

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बदरका मेले पहुंच आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव से
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जन्म जयंती के त्रिदिवसीय समारोह के दूसरे दिन,उनकी वीर प्रसूता जन्म स्थली बदरका मे उप.मुख्यमंत्री, ब्रजेश पाठक ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित दादा,वीरेंद्र तिवारी(चेयरमैन,राज्य मंत्रीयूसीएलडीएफ)कॉमेडियनअन्नूअवस्थी ,सांसद साक्षी महाराज उन्नाव के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए…
अपार जनसमूह के साथ, आशुतोष शुक्ला भगवंत नगर विधानसभा के बदरका गांव की धरती को,जिसने ऐसे वीरपुत्र को जन्म दिया…कोटि कोटि को नमन करता हूं और इसके विकास का वचन देता हूं।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 117 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय बदरका मेले में शनिवार को उप मुख्यमंत्री उ. प्र.सरकार बृजेश पाठक द्वारा प्रतिभाग किया गया उन्नाव से बदरका जाते समय अचलगंज बाईपास पर क्षेत्रीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया । मेला स्थल पर उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम आल्हा , जादू, बच्चों के देश भक्ति गीत, मनमोहक नृत्य/नाटक, स्वागत गीत आदि प्रस्तुतियां दी गयी।


कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उप मुख्यमंत्री द्वारा आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद ने ग्राम बदरका एवं जनपद उन्नाव का नाम देश व पूरी दुनिया में रोशन किया है। आज के युवा वर्ग को भी आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। देश को आगे बढ़ाने में तन-मन से सहयोग करना आजाद के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आजाद ने भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। बलिदानियों की श्रेणी में उनका नाम सर्वोपरि रहेगा। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकारें लगातार जनहित में कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि इस वैसवारा क्षेत्र के लोगों का ऋणी हूॅ और मुझसे जो भी हो सकता है, यहाॅ के चहुमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करूॅगा।


इस मौके पर सांसद उन्नाव डाॅ0 स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी महराज तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ह्दय नारायण दीक्षित ने आजाद जी को श्रद्धान्जलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सांसद ने उन्नाव के लोगों तथा सरकार की नीतियों की भूरि-भूरि प्रसंशा की और कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रही है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर, विधायक बाॅगरमऊ श्रीकान्त कटियार समारोह संयोजक राजेश शुक्ला सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही

Global Times 7

Related Articles

Back to top button