उत्तर प्रदेशलखनऊ
चेटीचंड के पर्व पर सिंधी समाज ने बड़े ही धूमधाम से मनाई झूलेलाल जयंती

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना – नगर के मोहल्ला सिंधी कॉलोनी में सिंधी समाज के भाइयों ने चेटीचंड के पर्व पर झूलेलाल जयंती के अवसर पर बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से झूलेलाल की जयंती मनाई गई इसके साथ ही सिंधी समाज व अमर सागर जी महाराज द्वारा झूलेलाल का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें नगर के सम्मानित सिंधी समाज के जमुनादास लखवानी, गिरधारी वरयानी, लख्मीचंद उत्तमानी, कमल भाटिया, महेश भाटिया, नमन भाटिया, सुनील माधवानी, गुरलदास नंदवानी, प्रदीप अवतानी, गुरदीप दास जेसवानी, राम चन्द्र भाटिया, संजय माधवानी, राजेश वरयानी आदि समस्त सिंधी समाज ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
इस शुभ अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया।






