उत्तर प्रदेश

स्कूल के ताले तोड़कर सामान व दस्तावेज चोरी! 

                              *- विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत तर्रई में चोरों ने घटना को दिया अंजाम*                                   *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 23 अक्टूबर 2024*                                               *#औरैया।* विकासखंड भाग्य नगर थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम तर्रई में सोमवार की रात चोरों ने विद्यालय की ताले तोड़ दिए इसके बाद किचन का सामान दस्तावेज आदि चोरी कर ली गई। मंगलवार की सुबह जब प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान विद्यालय पहुंचे तो पंचायत घर, कार्यालय व किचन आज की ताले टूटे मिले। कमरों के अंदर देखा तो सामान गायब था। इस आशय की रिपोर्ट लिखने के लिए प्रधानाध्यापक व ग्राम पंचायत प्रधान ने चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए चौकी इंचार्ज पाता को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।                                                    .विकासखंड भाग्यनगर थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम तर्रई  ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार व प्रधानाध्यापक शिवपाल सिंह ने चौकी प्रभारी पाता को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय तर्रई में सोमवार की रात्रि अराजकतत्वों विद्यालय के कार्यालय, पंचायत घर व रसोई घर का सेंटर लॉक आदि के ताले तोड़ दिए और कार्यालय व कमरों में रखे गैस सिलेंडर, पांच एलईडी बल्ब, दो स्पीकर,आटा, चावल 50 किलो गेहूं, 35 स्टील के गिलास, कार्यालय के दस्तावेज एवं अन्य सामान चोरी कर ले गये। मंगलवार को जब वह सुबह स्कूल आये तो ताले टूटे मिले और कमरों के अंदर देखा तो सामान गायब था। जिस पर उन्हें चोरी होने का पता चला। इस आशय की जानकारी उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार को दी। ग्राम प्रधान ने भी आकर चोरी का नजारा देखा। इस आशय की रिपोर्ट लिखने के लिए प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान ने पाता चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र दिया है। चोरी की शिकायत सरकार के 1076 नंबर पर भी की गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button