विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के पदाधिकारियों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के बनारअलीपुर में ईसाई मिशनरी द्वारा शिक्षण संस्थान की आड़ में भवन मानचित्र संस्कृति के बिना तथा शासन व संबंधित विभाग से अनुमति के बगैर अवैध रूप से चर्च का निर्माण कराया जा रहा है, इस अवैध चर्च निर्माण में सबसे बड़ी दिलचस्प बात है कि कानपुर विकास प्राधिकरण उपरोक्त निर्माण कार्य को 2 दिसंबर 2024 से अवैध बताकर संबंधित जिले के पुलिस प्रशासन को पत्र के माध्यम से सूचित कर आवश्यक करवाई करने हेतु लगातार आग्रह कर रहा था, और लगातार कई पत्रों के माध्यम से पूर्व की सूचना का हवाला देते हुए पुन: इस अवैध निर्माण को रोक लगाने हेतु जिले के सक्षम अधिकारियों को लिखित रूप से सूचना दे रहा है, दिनांक 15 मार्च 2023 को केडीए ने अपर जिलाधिकारी कानपुर देहात केशव नाथ गुप्ता को पत्र लिखकर कारवाई का निवेदन किया गया ।
किंतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कानपुर देहात को इस अवैध चर्च निर्माण में क्या दिलचस्पी रही और क्यों उन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण के पात्रों को संज्ञान में नहीं लिया और सिर्फ इतना ही नहीं बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सक्षम पदाधिकारियों द्वारा भी समय समय पर लिखित में मौखिक रूप से तथा फोन द्वारा सूचना देने के बाद भी अवैध चर्च से भविष्य में होने वाले दुरुपयोग चंगाई सभा और बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं से खिलवाड़ और सांप्रदायिक सौहार्द के बाधित होने के कारण पर प्रकाश डालने पर भी गंभीरता नहीं दिखाई, जो बहुत बड़ी गंभीर साजिश की ओर इशारा कर रहा है , उपरोक्त प्रकरण में कानपुर विकास प्राधिकरण ने अपने विभिन्न पत्रों के जरिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से चर्च के निर्माण को अवैध बताते हुए इस संबंध में कारवाई की अपेक्षा की है ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भरथना के पदाधिकारियों ने भरथना तहसीलदार अशोक कुमार को ज्ञापन देते हुए अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कर कर और उपरोक्त प्रकरण में किसी सक्षम तटस्थ अधिकारी से जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है ।
इस मौके पर सुनील त्रिपाठी अध्यक्ष बीएचपी,बृजेंद्र शुक्ला मंत्री वीएचपी, शिवेंद्र कठेरिया सह मंत्री बीएचपी, सुबोध दोहरे सदस्य बीएचपी, संजीव यादव, ओमजी दुबे बजरंग दल, वैभव गुप्ता, अंकुर ठाकुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।