कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला अध्यक्ष भाकियू टिकैत की अध्यक्षता में आयोजित हुई पंचायत
उपजिलाधिकारी मैंथा के नाम सौंपा गया 08 सूत्रीय ज्ञापन
*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*29 सितम्बर 2024*
शिवली , कानपुर देहात | क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से परेशान हो रहे नागरिकों को निजात दिलाने के लिए जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें जल भराव ,आवारा गोवंश, जल जीवन मिशन के तहत गांव में डाली गई पाइप लाइन से गलियों व सड़कों को क्षतिग्रस्त करने, बिजली विभाग द्वारा अवैध वसूली आदि समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने संगठन की महापंचायत मैंथा ब्लाक के अन्तर्गत स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला अध्यक्ष विपिन तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित करते हुए उपजिलाधिकारी मैथा के नाम संबोधित 08 सूत्रीय ज्ञापन नायबतहसीलदार राम लखन को सौपा गया | ब्लाक मैंथा क्षेत्र के अन्तर्गत भोलानेवादा गांव के पास स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया दर्शन लाल स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भाकियू टिकैत की संगठन की महापंचायत जिला अध्यक्ष विपिन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी मैथा के नाम 8 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार राम लखन को सौंपा गया जिसमें प्रमुखतः आवारा गोवंश को गौशालाओं में सुरक्षित किये जाने, विद्युत विभाग द्वारा अवैध वसूली रोकने, प्राथमिक विद्यालय कुर्मी निवादा का स्थानांतरण रोकने तथा शिक्षा पद्धति मजबूत कर उसमें सुधार किए जाने का उल्लेख किया गया, साथ ही जल जीवन मिशन द्वारा डाली गई पाइप लाइनों हेतु की गई खुदाई से क्षतिग्रस्त हुई सड़कें एवं गलियां जिससे नागरिकों को आवागमन में हो रही असुविधा को समाप्त करने हेतु उनकी मरम्मत कराई जाए | सिंहपुर शिवली गाँव में मौजीलाल के दरवाजे से सत्यराम राजपूत के दरवाजे तक होने वाले जल भराव की समस्या के समाधान करने के लिए नाली का निर्माण कराया जाए | ग्राम पंचायत बड़ागांव मजरा कुर्मी निवादा में गांव में जल भराव की समस्या का निदान कराया जाए , ग्राम सभा कडरी में श्रेणी 3 की जमीन चकबंदी पूर्व में हुई थी जिसमें 17 लोगों को परिवार नियोजन के तहत पट्टे किए गए थे जिसमें 07 पट्टे निरस्त कर दिए गए हैं उन्हें पट्टे वापस दिलाए जाएं ,तथा भाभा इंजीनियरिंग कॉलेज से बंबी मार्ग पश्चिम दिशा की ओर उसरी ग्राम की ओर सीसी संपर्क मार्ग टूट गया है उसे इंटरलॉकिंग या सड़क बना कर ठीक कराया जाए | इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला, जिला सचिव सुशील यादव, जिला सचिव सागर पांडेय, जिला प्रवक्ता रामकृपाल निराला जी, भंडार मंत्री भोला, जिला प्रभारी रणवीर यादव, जिला प्रमुख सचिव रमेश यादव, रसूलाबाद तहसील अध्यक्ष पीयूष निकेतन निकेतन, ध्रुव यादव, मुन्नीलाल, रवि, देव सिंह, संदीप, दीपक अजय, सत्यराम, धर्मेंद्र, गोलू शुक्ला, वीरेंद्र कमल, अंकुश राजपूत, लाखन डॉक्टर भुवनेश कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे |