
पर्याप्त वर्षा न होने से किसानों की सूख रही धान की फसल।
जनपद औरैया को सूखाग्रस्त घोषित करने की किसानों ने की माँग
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेट वर्क, कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।
कंचौसी, औरैया
इस वर्ष पर्याप्त वर्षा न होने से किसानों की खरीफ की फसलें मुख्य रूप से धान की फसल सूख रही है। कंचौसी निवासी किसान रवि, जीतपाल,विनोद, मुकेश आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि उन्होंने अच्छी वर्षा का अनुमान लगाकर धान की फसल की रोपाई की थी लेकिन प्रकृति ने उनका साथ नही दिया। नहर ,बम्बा का साधन न होने के कारण अब उनकी धान की फसल सूख रही है। ट्यूबेल का पानी किसानों के लिए मंहगा पड़ रहा और किसानों को कर्ज लेकर धान की फसल की सिंचाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कस्वा कंचौसी के किसानों का कहना है कि उनकी तरह जनपद औरैया में हजारों किसान होंगें जिनको इस प्रकार प्रकृति की मार झेलनी पड़ रही है। किसानों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जनपद औरैया को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करके प्रकृति की मार से जूझ रहे किसानों की आर्थिक मदद करनी चाहिए ताकि रबी की फसलों में उन्हें मुशीबत का सामना न करना पड़े। अब देखना यह है कि किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने वाली यह सरकार किसानों के लिए क्या कदम उठाती है।






