खेत खलिहान
गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वृक्षारोपण हुआ जलमग्न

ग्लोबल टाइम्स – 7
न्यूज नेटवर्क
संवाददाता
आशीष राजपूत
बिल्हौर । तहसील के अंतर्गत ग्राम महिगवा में गंगा नदी में नरौरा बांध से अधिक पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर अधिक बढ़ जाने से महिगवा कटरी में वृक्षारोपण सन 2021 व 2022 का कुल लगभग 40 हेक्टेयर क्षेत्रफल जलमग्न हो गया वन विभाग की संयुक्त टीम पहुंचकर स्थलीय जांच कर शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया
पानी में डूबे अधिकांश पौधों की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है
