उत्तर प्रदेश

कंचौसी दिबियापुर नहर रोड पर पडा मलवा हटा!

उत्तर प्रदेश

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क की खबर का असर कंचौसी दिबियापुर नहर रोड पर पडा मलवा हटा!

 

*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव की रिपोर्ट*

 

  नहर रोड पर दिबियापुर अतिक्रमण के दौरान हटा ईट मौरम गिट्टी लोहे का टूटा मलवा रोड पर पडा होने से आने जाने वाले यात्रियो के लिए दुर्घटना का कारण बना हुआ था। जिसमे फिसल कर लोग चोटिल हो रहे थे। जिस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी अंजान थे ।

   जिस समस्या को पिछले 30 अगस्त को ग्लोबल टाइम्स न्यूज नेटवर्क ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। उस पर सक्ते मे आये विभागीय व अन्य वरिष्ठ अधिकारियो ने पिछले दो दिन बुलडोजर लगा कर मलवा को पीछे हटा कर मार्ग को साफ कर दिया। जिससे 24 घंटे इस व्यस्तम रोड पर अब आने जाने वालो की यात्रा सुखद और सुरक्षित होगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button