अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में प्रसाद वितरण किया गया

राम मंदिर कार्यक्रम देखने के लिए एलसीडी भी लगाई गई
जीटी-70026, वृजेश वाथम ब्यूरो विकासखंड सहार, औरैया।
22 जनवरी 2024
कंचौसी,औरैया। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सोमवार ज्ञान कुंज इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से प्रसाद वितरण किया गया। बड़ी संख्या में भक्त प्रसाद लेने के लिए पहुंचे। देर शाम तक प्रसाद वितरण चलता रहे। लोगों को बुलाकर प्रसाद दिया गया। लोगों ने भगवान के चरणों में ब्रह्णदेव मंदिर में मत्था टेकने के बाद प्रसाद ग्रहण किया।जिसमें दोपहर से लेकर देर शाम तक प्रसाद लेने वालों का तांता लगा रहा। ब्रह्मदेव वा हनुमान मंदिर के पास खीर, हलुआ चना, तो कही पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। कंचौसी औरैया रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञान कुंज इंटरनेशनल स्कूल और खाटू श्याम ऑटो ट्रेडर्स के तत्वावधान में भंडारा किया गया। यहां भी काफी भीड़ देखने को मिली। वही स्कूल स्टाफ बीना त्रिपाठी, सीताराम गुप्ता,विशाल यादव, अभिषेक शुक्ला हरविलास सिंह, बृजेन्द्र पाल अतुल शर्मा, आशीष यादव स्कूल के चेयरमैन ओम प्रकाश राजपूत, दीप प्रकाश राजपूत, प्रिंसिपल आर के शुक्ला एवं समस्त ज्ञान कुंज स्टाफ आदि भक्तों ने सहयोग किया।