उत्तर प्रदेश

*सपा नेता के यहां चोरों ने नकदी सहित जेवरात किया चोरी पुलिस जांच में जुटी*

उत्तर प्रदेश

*सपा नेता के यहां चोरों ने नकदी सहित जेवरात किया चोरी पुलिस जांच में जुटी*

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

सपा नेता के यहां चोरों ने नकदी सहित जेवरात किया चोरी पुलिस जांच में जुटी

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 20 अगस्त 2024* . *#औरैया।* तिलक नगर निवासी राजेश सिंह कुशवाह पुत्र स्व. साहब सिंह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर रहे चुके है। साथ ही वह शिक्षक भी है। वह अपने छोटे भाई अशोक सिंह व अन्य परिजनों के साथ रहते है। सोमवार की रात परिवार के सभी लोग पहली मंजिल पर बने कमरों में लगी एसी में सो रहे थे। .सोमवार की देररात को चोरों ने मकान के निचले हिस्से में स्थित अशोक सिंह के एक कमरे से लगभग 15 हजार रुपये की नगदी के अलावा सोने व चांदी के जेवरातों से भरा बैग चोरी कर ले गये। जिसकी जानकारी मंगलवार की सुबह अशोक सिंह को पत्नी को अलमारी खुली मिलने पर हुई। जब उन्होंने अंदर देखा तो अलमारी में सामान बिखरा था। जिसकी जानकारी घर में मौजूद लोगों को दी। राजेश सिंह ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर सीओ सिटी, कोतवाली प्रभारी ने चार घंटे तक छानबीन की। साथ ही परिजनों से पूछताछ की। मामला काफी पेचीदा नजर आने पर पुलिस अधिकारियों को मौके पर फोरेंसिक टीम बुलानी पड़ी। टीम ने कई स्थानों पर साक्ष्य जुटाए। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे है कि चोरी के बाद चोर घर के बाहर किस रास्ते से निकला। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि बाहर निकलने के सभी रास्ते सुबह के समय अंदर से बंद पाए गए है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button