उत्तर प्रदेश

चोरी के सामान के साथ युवक को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

*चोरी के सामान के साथ युवक को किया गिरफ्तार

*जीटी -7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 29 अगस्त 2024*

*#फफूंद,औरैया।

थाना क्षेत्र के एक गांव से बीती रात्रि समरसेबिल पर लगी विद्युत केबिल चोरी करके जा रहे युवक को चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकडकर जेल भेज दिया।

        थाना क्षेत्र के गांव नगलापाठक निवासी दीपेंद्र कुमार की गांव के बाहर खेतों पर फ़सल मे सिचाई के लिए समरसेबिल लगी हुई है, बीती रात्रि समर सेबिल से स्टार्टर ओर विद्युत केबिल चोरी करके युवक जा रहा था l मुरादगंज मार्ग पर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों के द्वारा उसको पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम आदित्य कुमार पुत्र रामनाथ निवासी गांव चिंता का नगरा थाना अछल्दा बताया। उसके पास से एक स्टार्टर व केबिल बरामद हुई है। पुलिस ने मुक़ददमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।
Global Times 7

Related Articles

Back to top button