जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर साधन सहकारी समिति गौरी लक्खा का चुनाव हुआ निरस्त !

प्रभाकर अवस्थी ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क
डिजिटल प्लैटफॉर्म
संवाददाता
शिवराजपुर/ चौबेपुर
चौबेपुर।
ब्लाक की साधन सहकारी समिति गौरी लक्खा में होने वाले चुनाव मे अनियमित्ताएं मिलने पर राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ की संस्तुति पर जिला सहायक अधिकारी निर्वाचन अधिकारी सहकारिता कानपुर के द्वारा समिति के चुनाव को तत्काल निरस्त दिया गया ।
मालूम हो कि जिला पंचायत सदस्य कार्तिकेय शुक्ला, ग्राम प्रधान सोमवती कठेरिया, भाजपा नेता गिरजा शंकर राजपूत, सेक्टर इंचार्ज ओमप्रकाश राजपूत विनोद कठेरिया आदि के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि साधन सहकारी समिति में ₹121 के शेयर धारक किसानों का नाम सूची से काट दिया गया है जो कि एक नियमावली के बाहर है अर्थात समिति में खुलेआम अनियमितता बरती जा रही है,
जबकि पूरे प्रदेश में ₹121 के बने वोटरों का नाम सूची में नियमानुसार है, शिकायती पत्र के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी को जानकारी दी गई जो भी किसान यहां के वोटर हैं उनका अराजक तत्वों द्वारा वोटिंग से नाम कटवा दिया गया है जिससे नाराज किसानों ने जिला पंचायत सदस्य कार्तिकेय शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मंडलायुक्त, जिलाधिकारी अन्य विभागों को शिकायती पत्र देकर सही व निश्पक्ष ढंग रूप से चुनाव कराने की मांग की गई थी,
शिकायत के मुताबिक जांच में सही पाए जाने पर निर्वाचन अधिकारी राजमणि पांडे निर्वाचन आयुक्त के निर्देशन पर साधन सहकारी समिति गौरी लक्खा का चुनाव निरस्त कर दिया गया है । जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिली ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता गिरजा शंकर राजपूत सेक्टर इंचार्ज भाजपा ओमप्रकाश राजपूत विनोद कठेरिया, किसान यूनियन नेता मयंक शुक्ला लक्ष्मण प्रसाद विष्णु तिवारी राधे राजपूत आदि क्षेत्रीय किसानों ने सही निर्णय आने पर खुशी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को मीडिया के माध्यम धन्यवाद प्रेषित करते हुए आभार प्रकट किया है ।