ऋषि कुल विद्यापीठ सगवर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया
उन्नाव न्यूज़

ऋषि कुल विद्यापीठ सगवर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लाह के साथ बनाया गया b
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर ऋषि कुल विद्या पीठ सगवर नरेंद्र भदौरिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित ऋषिकुल विद्यापीठ सगवर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पाण्डेय ने तथा समाजसेवी वासुदेव त्रिवेदी जी ने झंडा रोहण किया। शैलेश कुशवाहा, सोहन सिंह, शिबू सिंह, काली किशोर, जयशंकर आदि अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पाण्डेय ने अमर शहीदों बलदानियों को याद करते हुए बच्चों को देश धर्म और परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन तथा देश में चल रही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के प्रति सजग रहने की नसीहत दी। विद्यालय की छात्रा अक्षरा, अपूर्वा, अंशिका, अनुष्का, अवंतिका, वैष्णवी, इशिका, जैनब, इज्ज्मा, अनु, सौम्या, रिया, भारती, निशि, सुभाषिनी,गौरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी विद्यालय के टीचर्स सेबी पूर्णिमा सुरेखा आस्था मंजू पूजा सानू शीतल वंदना प्रियंका ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कराई तथा सचिन बृजेश कौशलेश सूर्यांश शिवपारस अवनीश राहुल ने बच्चों को राष्ट्रवाद के लिए प्रेरित किया। कार्यालय प्रमुख राजशेखर ने सभी उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद किया।