उत्तर प्रदेशलखनऊ

झमाझम बारिश से किसानों को मिली बड़ी राहत

धान व बाजरा की फसल को मिली संजीवनी

Gt 7 news network Vikas Awasthi
ककोर

कल देर शाम अचानक मौसम करवट से सोमवार को दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार को झमाझम बारिश ने भिगो दिया। मंगलवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई और दिन भर बादल छाए रहे और रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ रूक रूककर बारिश होती रही बारिश के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे अधिक राहत धान,बाजरा के किसानों को हुई है। किसान अनिल कुमार, राम लखन ,कमलाकांत ने बताया कल की हुई बारिश से धान और बाजरे की फसल के लिए एक नई संजीवन बूटी मिल गई है
आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक दिखाई दी। जिन किसानों ने जहां धान की फसल मे सिंचाई के लिए परेशानी थे। इस बारिश से उन्हें बड़ी राहत मिल गई।किसानों ने बताया कि यह बारिश काफी लाभदायक साबित हुई है। इससे धान की फसल को काफी लाभ होगा वहीं दो-तीन दिन से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिली। प्रत्येक किसान सिंचाई के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे थे जिससे बहुत बड़ी राहत मिल गई बारिश के पानी से फसल भी अच्छी हो जाती है और भीषण गर्मी से भी कुछ राहत जरूर मिलेगी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button