उत्तर प्रदेश
बारिश से कोल्डस्टोर की गिरी बाउण्ड्रीवाल, हुआ बड़ा नुकसान

जीटी -7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 24 जुलाई 2024
#फफूंद,औरैया। बुधवार को नगर के पाता बाईपास स्थित अनुराग शीतगृह एण्ड इण्डस्ट्रीज की तेज बारिश होने के चलते आस पास बनी बाउण्ड्रीवाल गिरी,जिससे काफी नुकसान हो गया।नगर में स्थित पाता बाईपास पर अनुराग शीतगृह एण्ड इण्डस्ट्रीज में तेज बारिश होने चलते बुधवार को कोल्डस्टोर की बाउण्ड्रीवाल तेज बारिश होने के चलते गिर गई। जिससे भारी नुकसान हो गया। वही कोल्डस्टोर के मालिक ने बताया कि बारिश होने के चलते बाउण्ड्रीवाल गिर गई है, अच्छा ये रहा कि किसी को किसी प्रकार की हानि नही हुई है।