घर परिवारो से प्रताड़ित स्टेशन पर दिन रात समय काटने वाले हो जाये सचेत

Breaking
 
G.T.7 न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव
   कानपुर इटावा रेल स्टेशनो के मध्य तीसरे श्रेणी का रेलवे स्टेशन कंचौसी धीरे धीरे विकास की गति पकडता दिखाई दे रहा है। जहां दोनो ओर  से एक दर्जन पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव होने के साथ साथ दोनो प्लेटफार्म विस्तार रेप फुट ओवरब्रिज पावर हाउस निर्माण अतिरिक्त टिकट विंडो  आरक्षण केंद्र खोलने की रूप रेखा तैयार हो चुकी है। वही इससे पहले स्टेशन पर 10 सीसी कैमरे परिसर की निगरानी के लिए लगाये गये है जो दिन रात चौबीस घंन्टे स्टेशन की हर गतिविधि की निगरानी अपने कैमरा मे कैद करेंगे। जिसमे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेने उनकी सवारी एवम सामान आदि के साथ साथ पटरी फांदने वाले स्टेशन पर साईकिल  बाइक लाने वाले दिखाई देगे।  लेकिन सबसे अधिक परेशानी उन युवको को होगी जो बिना किसी काम के पीने पिलाने वाले साथियों के साथ स्टेशन पर डाली गई स्टील पत्थर की कुर्सीयो व जमीन पर बैठ कर पैक लगाते सिगरेट पान मसाला खाते  जुआ खेलते एवम कुछ लडके लडकियो के साथ घंटो बैठे देखे जाते है जिनमे कुछ घर परिवार बच्चो से प्रताड़ित परेशान भी होते है। जो पूरी पूरी रात समय काटने के साथ मोबाइल पर चैट व बहस करते देख जाते है ।
   जिनमे कुछ को पिछले महीनो सप्ताहो मे रात  स्टेशन पर डियुटी करने वाली रेल पुलिस ने डांटते हुये भगाया और चेताया भी है, लेकिन अभी भी इस तरह के लोग स्टेशन पर देखे जा रहे है जिनमे कुछ अराजकतत्व भी है, जिन पर रेल पुलिस शीघ्र घेरा बंदी करने वाली है 
    रेलवे सुरक्षा से जुडे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेल स्टेशन परिसर व ट्रेक के आसपास बिना काम के आने जाने वाले संदिग्ध लोगो की सीसी कैमरे से पड़ताल कर धर पकड की जायेगी। जिनमे सुधार न होने पर रेल कानून के अनुसार दंड दिया जायेगा जिसकी स्टेशन के साथ साथ पुलिस कार्यालय से देख रेख होगी।
 
				 
					 
					





