उत्तर प्रदेश

पत्रकारिता एक बड़ी समाज सेवा – डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश


मीडिया समूह के 24 वे स्थापना दिवस के अवसर पर बोले डिप्टी सीएम!

Global times7 news network

सच्चाई और ईमानदारी के साथ आज के समय में बने रहना आसान बात नहीं है लेकिन दैनिक अवधनामा 24 वर्षों से न केवल पूरी ताकत के साथ खड़ा है बल्कि समाज को एक अच्छी सोच देने में भी कामयाब हुआ है। यह बातें आज अवधनामा मीडिया समूह के 24 वे स्थापना दिवस के अवसर पर हजरतगंज स्थित हिंदी संस्थान के प्रेमचंद सभागार में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहीं I

उन्होंने इस बात को जोर देते हुए कहा कि पत्रकारिता सिर्फ आजीविका मात्र नहीं है बल्कि एक बड़ी समाज सेवा भी है। इस अवसर पर सबसे पहले अवधनामा मीडिया समूह की सीईओ तकदीस फातिमा रिजवी ने डिप्टी सीएम को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया I

कार्यक्रम में डॉक्टर अम्मार रिजवी ने अवधनामा के संस्थापक स्वर्गीय वकार रिजवी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अवधनामा के रूप में जो मशाल जलाई थी उसे आज उनकी पत्नी तक़दीस फातिमा रिजवी जज्बे और हौसले के साथ आगे बढ़ा रही है।

राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी इस अवसर पर अवधनामा मीडिया समूह को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह समूह एक पॉजिटिव रोल अदा करते हुए समाज को आगे ले जा रहा है। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को भी अवधनामा समूह द्वारा सम्मानित करते हुए छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में टीएमटी सेक्रेटरी नजमुल हसन, अम्मार रिज़वी पूर्व कार्यवहक मंत्री, प्रोफेसर साबिरा हबीब, शकील रिजवी, एम एम मोहसिन, आलम रिज़वी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button