उत्तर प्रदेशलखनऊ

मासिक शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

अमरौधा ब्लाक की शाहजहांपुर न्याय पंचायत के परिषदीय शिक्षकों की मासिक शिक्षक संकुल बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर में संपन्न हुई।बैठक में शिक्षण योजना,प्रिंटरिच, गणित किट व आकलन के माध्यम से बच्चों को निपुण बनाने पर जोर दिया गया।
ए आर पी रवि द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक संदर्शिका की शिक्षण योजना ,प्रिंटरिच गणित किट को समाहित करते हुए बच्चों का गतिविधि आधारित शिक्षण ही प्रभावी परिणाम देगा।
उन्होने निपुण टूल किट के कक्षा और कार्य विभाजन,सामुदायिक सहभागिता,शिक्षक संदर्शिका और शिक्षण सामग्री,आकलन और उपचारात्मक शिक्षण व शिक्षक विद्यार्थी आत्मीय संबंध पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होने बताया कि चयनित विद्यालय व शिक्षक संकुल के विद्यालयों को दिसम्बर 2023 तक निपुण बनना है। निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों का सूची व लक्ष्यों के सापेक्ष नियमित आकलन व अभ्यास कराकर बच्चों को एप पर आकलन हेतु सहज करें।भाषा व गणित के निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर ही बच्चे निपुण घोषित हों।
शिक्षक सीमा वर्मा द्वारा कक्षा एक,ओमबाबू द्वारा कक्षा चार व मधुरानी द्वारा कक्षा छः की शिक्षण योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।
बैठक में निपुण भारत की एकेडमिक स्ट्रेटेजी से जुड़ा वीडियो दिखाया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षक संकुल लोकेश द्विवेदी, रामनारायण, कृष्णकांत,रवि प्रकाश ,शिक्षक नरेश द्विवेदी,सीमा वर्मा,सचिन, रेखा,अंजू,ममता,सत्यपाल,श्री कांत तिवारी,श्याम नारायण, सौरभ पाल आदि रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button