उत्तर प्रदेश

11हजार लाइन की चपेट में आने से वन विभाग का श्रमिक झुलसा

श्रमिक के झुलसने से फफूंद व क्षेत्र की विद्युत सप्लाई रही बाधित
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया,कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 18 मई 2024
#औरैया,फफूंद। फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खोदने गए वन विभाग का कर्मचारी 11 हजार की टूटी पड़ी विद्युत लाइन की चपेट में आने से झुलस गया जिसे उपचार के लिए चिचौली अस्पताल भेजा गया।
शनिवार को फफूंद थाना की पाता चौकी के गांव सीगनपुर में राम गोपाल पुत्र तुलसी राम निवासी कमालपुर थाना दिबियापुर जिला औरैया जो कि वन विभाग का कर्मचारी है जो शनिवार सुबह वृक्षारोपण करने के लिए पाता चौकी क्षेत्र के गांव परवाह में गड्ढा खुदाई का काम करने गया था, जहाँ विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पहले से टूटी पड़ी 11हजार विद्युत की लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने से घायल हो गया। घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके से फरार हो गये, जिससे कार्य पूरा न होने से नगर व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दोपहर 3:15 बजे तक बाधित रही, जिससे भीषण गर्मी में 45 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान से जनता बेहाल हो गयी सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल कर्मचारी को उपचार के लिए चिचोली अस्पताल भिजवाया जहां उसका उपचार चल रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button