उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव की जनसभा में दिखी इंडिया गठबंधन की विशाल भीड . बीजेपी के लोग संविधान बदलना चाहते-अखिलेश यादवचाहते-अखिलेश यादव


संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए की अपील
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। . 7 मई 2024 . *औरैया।* गल्ला मंडी समिति में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। चुनावी रैली के मंच पर बसपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री रामजी शुक्ला, लालजी शुक्ला, विधायक प्रदीप यादव, प्रभाकर पाण्डेय महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद समेत तमाम नेता भी मौजूद रहे। भीषण चिलचिलाती धूप में जनता जनार्दन अखिलेश यादव का भाषण सुनने के लिए डटी रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में इंडिया गठबंधन की भारी भीड़ मौजूद रही। सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा। . अखिलेश यादव की जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग संविधान और हमारी आपकी जान के पीछे पड़े हैं। ये संविधान बदलना चाहते हैं। जिन्होंने वैक्सीन लगवाई, वो लोग भी भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे। ये भाजपा वाले आपदा में अवसर देख रहे थे। इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर जो वसूली की है। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाकर इनकी सरकार से न केवल संविधान को खतरा है बल्कि इनके फैसलों से जान का भी खतरा है। दस साल में इनकी बातें झूठी निकलीं। यही दिल्ली वाले आते थे, कहते थे आमदनी दोगुनी कर देंगे। लेकिन किसी की आय दोगुनी हुई क्या? सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा के लोग कहते है कि 80 करोड़ लोगों को राशन बंटवा दिया और दूसरी तरफ कह रहे हैं कि हम गरीबी रेखा से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि हम पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी निशुल्क देंगे। श्री यादव ने आगे कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार न बनी तो मुझे व आप सभी को जेल में डाल सकती है जुमलेबाज सरकार। क्योंकि वह लोकतंत को खत्म करने की साजिश कर रही है। जिससे दबे-कुचलों, दलितों, पिछड़ों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया जाये। सूबे की सरकार पुलिस भर्ती हो या अन्य कोई पेपर लीक करा देती है, जिससे उन्हें बेरोजगारों को नौकरियां न देनी पड़े। इंडिया गठबंधन सरकार आई तो इंटर पास विद्यार्थियों कोदौड़ाकर भी हम पुलिस वाला बनायेंगे। जैसा कि हमने पहले भी किया। और किसी भर्ती में न पेपर लीक हुआ और न कोई प्रश्न चिह्न उठा। पूर्व सीएम यादव ने चिलचिलाती धूप में जुटी भीड़ में जोश भरते हुए कहा कि दो चरणों में हुए मतदान से भाजपा 400 पार का नारा बोलना भूलती जा रही है। आप सभी निडरता के साथ इंडिया गठबंधन के साथ तन मन से लग जाएं और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र को भारी मतों से जिता कर इंडिया गठबंधन को मजबूत करें। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, रचना सिंह,रेखा वर्मा, मदन गौतम, विनोद यादव, जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, शैलेंद्र शर्मा, राम आसरे विश्वकर्मा, सपा जिला महासचिव ओमप्रकाश ओझा, ठाकुर रविंद्र सिंह तोमर, बार एसोसिएशन के महामंत्री शैलेश उर्फ पप्पल चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता सहित भारी संख्या में जन सैलाब मौजूद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button