उत्तर प्रदेश

भारत रत्न, भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की मनाई गई जयंती


लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किया श्रध्दा सुमन

रिपोर्ट-गुलाम जीलानी बेग सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)

बोधिसत्व बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती मुख्य अतिथि भाजपा विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा ने मूर्ति मोमबत्ती जलाकर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया उसके बाद हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी रवाना किया।


सादुल्लानगर क्षेत्रांतर्गत स्थित सम्राट अशोक बुद्ध विहार दतलूपुर, घासीपोखरा के प्रांगण में भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी का 133 वां जन्मोत्सव धूमधाम सें मनाया गया।जिसमें सम्राट अशोक बुद्ध विहार समिति (पंजीकृत) के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों के साथ-साथ बाबासाहब डॉ० अम्बेडकर के अनुयायी भी उपस्थित हुए। विधायक प्रभात कुमार वर्मा सम्राट अशोक बुद्ध विहार दतलूपुर घासी पोखरा निकट मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सादुल्लाह नगर रेहरा बाजार रोड पर हरी झंडी दिखाकर जुलूस धाम यात्रा को रवाना किया. धाम यात्रा घासीपोखरा दतलूपुर सराय खास चौराहा से मुड़कर शहजौरा कंपोजिट विद्यालय के निकट बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. तत्पश्चात जुलूस मुबारकपुर राम रूच पुरवा होते हुए भैंसाही गोकुलाबुजुर्ग के रास्ते मददो चौरा गांव में पहुंचकर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. वहां से मददो घाट बाजार सादुल्लाह नगर बाजार होते हुए अचलपुर चौधरी व विसम्भरपुर से पुनः बुद्ध विहार पर पहुंचकर धाम यात्रा का समापन किया गया।
मुख्य अतिथि गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि भारत रत्न भारतीय संविधान के शिल्पकार सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत महान सामाजिक सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन आदर्श एवं संघर्ष हम सभी को हमेशा प्रेरणा प्रदान करता है। बाबा साहब ने व्यक्तिगत और सामाजिक कठिनाइयों से हार ना मानते हुए कोलंबिया एवं लंदन यूनिवर्सिटी से कानून एवं पीएचडी की डिग्री प्राप्त की । सामाजिक सुधारो के अग्रदूत बाबा साहब ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया। बाबा साहेब द्वारा संविधान में आर्टिकल 32 व आर्टिकल 226 के रूप में नागरिकों को अपने अधिकारों के रूप में बड़ी शक्ति प्रदान की गई। जब कभी भी जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करने में कठिनाई महसूस हो तो बाबा साहेब के जीवन में आत्मसात करें। जिससे लक्ष्य के प्रति दृढ़ शक्ति के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त होगी। इसी क्रम में सियाराम सरोज ,राजेश भारती ,राम तीरथ कनौजिया,प्रेम चंद सोनी , मुन्ना एडवोकेट,चंद्र भान मिश्र , ध्रुव नारायण भारती, राजकुमार,गौरी शंकर, भाई लाल ,राम उग्रह वर्मा ,शिव पूजन, द्वारिका भारती, फैजान खां ,मो रशीद पाशा , राहुल,विजय कुमार व डॉ विवेक श्रीवास्तव ने बाबा साहेब के बिचार व्यक्ति किया।
इस अवसर पर राजेश भारती, डाक्टर विवेक श्रीवास्तव, राम तीरथ कनौजिया,फूल चन्द्र, ध्रुव नारायण, राजकुमार, रनजीत, राहुल, गंगाराम, योगेन्द्र एडवोकेट,विजय कुमार, रमेश कुमार,जय प्रकाश ,राम गरीब , डाक्टर हीराला , सुशील कुमार, सचिन कुमार ,माधव राम भारती , धीरेन्द्र अम्बेडकर , वीरेंद्र कुमार, कांशीराम , शनि। अम्बेडकरव राम फेर सहित अन्य लोग मौजूद रहे
आयोजक सियाराम सरोज ने आए हुए सभी अतिथियों का व बाबा साहेब के अनुयायियों का आभार व्यक्त किया।।,

Global Times 7

Related Articles

Back to top button