उत्तर प्रदेश

मतदान प्रतिशत बढाये जाने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान  निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रमुख संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता। . *01 मई 2024* . #औरैया। जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के दिशा निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रैली, गोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान, आमंत्रण पत्र द्वारा लोगों को वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। .
सदर ब्लॉक के मिहौली संकुल में खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों व अध्यापकों ने रैली निकाली। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान चलाकर अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प भी लिया गया। विद्यार्थियों ने तरह- तरह के स्लोगन बोलते हुए लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो… यह नारे लगाते हुए स्कूली बच्चों, शिक्षकों व ग्रामीणों ने रैली निकाली। छात्र-छात्राओं ने लोगों को मताधिकार की महत्ता समझाते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। हाथों में आकर्षक स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ छात्र-छात्राओं के साथ जागरूक ग्रामीणों ने भी गांव का भ्रमण किया। इसके बाद रैली पुनः स्कूल परिसर में जाकर समाप्त हुई। जहां पर उपस्थित लोंगो ने हस्ताक्षर अभियान में उत्साह के साथ भाग किया व हस्ताक्षर कर अनिवार्य मतदान करने की शपथ ली। इस दौरान एआरपी अश्वनी त्रिपाठी, अध्यापक/अध्यापिकाएं, छात्र- छात्राओं सहित ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button