उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण को लेकर समीक्षा कर दिए निर्देश

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, समाचार संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता।

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की आयोजित बैठक में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रोपित पौधों की साइडवार जियोटैगिंग कर सत्यापन, सुरक्षा तथा सिंचाई संबंधी पूर्ण रिपोर्ट आगामी 15 दिन में निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागवार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि वृक्षारोपण की लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित कर ली गयी है।
उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ रोपित पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई आदि महत्वपूर्ण है तभी वह वृक्ष का रूप ले पाएंगे तभी वृक्षारोपण कार्य का उद्देश्य पूर्ण होगा। उक्त के उपरांत पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षों के तैयार होने से पर्यावरण संतुलन की वड़ी समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पर्यावरण को बचाने/ संतुलित बनाए रखने के लिए यह हर संभव प्रयास किया जाये गंदगी/ कचरा आदि कम से कम हो और साफ सफाई रखी जाये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्ध रखने /बचाये रखने के लिए हम सभी को जागरूक रहते हुए दूसरो को भी जागरूक करना होगा कि किसी भी प्रकार के कूड़े या फसल अवशेषों को जलाए नहीं बल्कि उनका निस्तारण और अन्य विधि के साथ यथा खाद बनाने अथवा अन्य विधि से उसका निस्तारण करें ताकि पर्यावरण दूषित न हो। उन्होंने सभी संबंधितों को यह भी निर्देश दिए की सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य को अंजाम दें जिससे पर्यावरण संतुलन की मुहिम को सफल बनाया जा सके। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, वनाधिकारी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र , अधिशाषी अधिकारी नमगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button