पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मदद कर जीता मानवता का दिल

Breaking
पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने एक दर्जन से अधिक लड़कियों की शादी में की आर्थिक मदद।
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो,दरिया बाद करमी ,धनकोली, भगवानदास खेड़ा,गढ़ी बिहार,रुद्रपुर,दुबेपुर, काँटी, गोबरहा, चैनपुर, रामपुर खरही, बचान खेड़ा,काशी खेड़ा,मे निर्धन परिवार की बेटियों का सहारा बने पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने जरूरत मंद विभिन्न परिवारों ग्राम गढ़ी रावतपुर बिहार मे चंद्रकुमार रैदास की बेटी की शादी मे व काशी खेड़ा मे श्यामलाल की बेटी की शादी मे, रामपुर खरही मे भुवनेश्वर लोधी, ईश्वरदीन पाल भगवानदास खेड़ा, छोटेलाल यादव बचान खेड़ा, अशोक रावत रुद्रपुर, रामनरेश यादव गोबरहा, गिरिजाशंकर देवराहार धनकोली, रामशंकर रावत काँटी, रामप्रसाद पाल रुद्रपुर की बेटी की शादी के मौके पर पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी अनुपस्थित मे अपने बड़े भाई मानवेन्द्र सिंह को जरूरत मंद परिवारो को अपनी पुष्प फाउंडेशन की वरिष्ठ टीम के साथ मांगलिक कार्य मे शरीक होने के लिए मौके पर भेजा पुष्प फाउंडेशन के सदस्यों ने परिवारो को आर्थिक मदद की व नवयुगल जोड़ी के सुखमय भविष्य की शुभकामनायें दी है पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा लगातार की जा रही मदद से जरूरत मंद परिवार को बड़ा सहारा मिला परिवार ने पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा मिली मदद खुशी जाहिर की है व ग्राम वासियो ने भी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गयी मदद की सराहना की है इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह,आर के सिंह मामा जी, मैनेजर सिंह,पंकज सिंह ,आशुतोष सिंह,जुगराज सिंह,सुरेश वर्मा,अनूप यादव,मयंक पटेल , शिवलोचन,नजर मोहम्मद,लौटना पासवान,राघवेंद्र सिंह, कमलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।।