नाथ संप्रदाय के लोगो ने जिलाधिकारी औरैया से मृतकों के लिए की ,समाधि स्थल की मांग

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,0026 कंचौसी,सहार,ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।
कंचौसी,औरैया
सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी डेरा जोगी निवासी अखिल भारतीय घुमंतु सपेरा विकास महासंघ ऊ प्र o के प्रदेश अध्यक्ष सूरज नाथ सपेरा ने जिलाधिकारी औरैया को एक ज्ञापन देकर सपेरा समुदाय के मृतकों के लिए समाधि स्थल बनाए जाने की मांग की है। अपने समुदाय के लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में आजादी का 75 बॉ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ।

जबकि नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखने बाली वैगा सपेरा समाज के पास मृत व्यक्तियों के समाधि हेतु जगह नहीं है।मृत व्यक्तियों को बंबे की पटरी या रेलवे लाइन के किनारे अंतिम संस्कार करके उनकी मिट्टी से ही समाधि बनाकर संतोष करना पड़ता है।समाज के दुख को बयान करते हुए सूरजनाथ ने बताया कि इस समाज का मुख्य पेशा बीन बजाना,सांप दिखाना,भीख मांगकर परिवार का भरण पोषण करना आदि है। उन्होंने गुरु गोरखनाथ को अपने समाज का आराध्य बताया।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि समाज की इस विकराल समस्या का एक माह में समाधान करके समाज को समाधि स्थल के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाए ताकि सपेरा संप्रदाय के लोगो को इस समस्या से निजात मिल सके।जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय सपेरा समुदाय के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।






