जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग की लक्ष्य को लेकर की नाराजगी वयक्त किये कायंवाही के निदेंश

राजस्व वसूली कम पाये जाने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी, प्रगति लाने के दिए निर्देश*
गौवंश संरक्षण व हरे चारे आदि की समीक्षा में कमी मिलने पर समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी व अग्रिम सख्त कार्यवाही की चेतावनी।
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने विभागवार कर करेत्तर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व वसूली की प्रगति कम पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं, आबकारी अधिकारी को राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिये, वहीं परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं राजस्व में वसूली के संबंध में जानकारी की जिसमें यह बात संज्ञान में आई कि जनपद में पंजीकृत रोडवेज बसों से अर्जित वसूली का नियमित न मिले से तथा लाइसेंस बनने से जमा कर में कमी के दृष्टिगत यह कमी प्रदर्शित हुई है, जिसमें तत्काल सुधार लाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए।
जनपद में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत विद्युत बकाये की वसूली सुनिश्चित करने को कहा इसके अलावा जिलाधिकारी ने बांट-माप, वन विभागों की समीक्षा राजस्व बढ़ाने को कहा। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसके पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अस्थाई गौशालाओं के निर्माण एवं निराश्रित गौवंशो को गौशाला में संरक्षित किए जाने के संबंध में जूम मीटिंग के माध्यम से समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, बैठक में अस्थाई बाड़ों के निर्माण एवं चारागाह हेतु जमीन के चिन्हाकन में लापरवाही बरतने पर समस्त खंड विकास अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र अस्थाई गौशालाओं का निर्माण करा कर उसमें गौवंशो को संरक्षित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, गौशालाओं में गोवंशों को हरा चारा, चुनी चोकर आदि उपलब्ध कराएं, गौशालाओं में सर्दी के चलते त्रिपाल अलावा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसके उपरान्त भी कार्यों की प्रगति में सुधार नही दिखता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले व सहयोग न करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी गण तहसीलदार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।