लिफ्ट देने के बहाने विवाहिता से किया दुष्कर्म,हुआ गिरफ्तार

धीरेन्द्र प्रताप सिंह बस्ती ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश लखनऊ
बस्ती – जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता पति से नाराज होकर मायके जाने के लिए निकली थी। रास्ते में बाइक सवार एक युवक मिला और बोला चलो तुम्हें रोडवेज छोड़ दें। महिला उसके झांसे में आ गई, जिसके बाद वह उसे कोतवाली थाना क्षेत्र के लौकिहवां स्थित एक बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया और महिला को धमकाया भी कि कहीं कहोगी तो जान से मान दूंगा। डरी सहमी महिला कोतवाली पहुंची और उसे पूरी घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति से उसका झगड़ा हो गया था इसलिए अपने पति से नाराज होकर अपने पांच वर्ष के बच्चे के साथ मायके जाने के लिए निकली थी। बाइक सवार युवक ने उसे झांसे में लेकर बाइक पर बैठाकर लौकिहवां ले गया। जहां वह उसके साथ रेप की कोशिश करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह उसे थप्पड़ों से मारने लगा। विवाहिता के साथ मौजूद उसका पांच वर्ष का बच्चा मां को पड़ रही मार से चीख पुकार रहा था, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था।युवक ने जब बच्चे को जानसे मारने की धमकी दी, तो महिला टूट गई। जिसके बाद युवक ने उसके साथ रेप किया। जिसके बाद 19 मार्च को बाइक लेकर फिर युवक मिला और बोला कहीं जुबान खोलोगी तो जान से मार दूंगा।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे ने बताया की महिला की तहरीर पर थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0118/2024 धारा 376/506/323/504 IPC व 3(l) (द)( घ), 3(2) (5), 3(2)5A SC/ST दर्ज कर लिया गया था | दिनांक- 21.03.2024 को समय करीब 11.30 बजे अभियुक्त रियाज अहमद पुत्र अकरम अहमद निवासी लौकीहवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बस्ती भेजा गया ।