षष्टम विशाल शिव शक्ति महायक्ष में सम्पन्न हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद। 26 अप्रैल 2024
#फफूंद,औरैया। नगर के मोहल्ला तिवारियान में स्थित यज्ञेश्वर शिव धाम पर श्री शिव महापुराण कथा एवं षष्टम विशाल शिव शक्ति महायज्ञ के सातवे दिन शुक्रवार को चित्रकूट धाम से पधारे दण्डी स्वामी महेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज की देखरेख में यज्ञशाला पर यज्ञाचार्य द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक वालको का यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
नगर में चल रही श्री शिव शक्ति महायज्ञ स्थल पर सुवह से भव्य संजावट कराई गई और पंण्डाल लगाकर जनेऊ कार्यक्रम आयोजित किया गया। यज्ञ शाला पर हवन कुडं वनाये गये जिसमें यज्ञाचार्य वलदेव प्रसाद त्रिपाठी, देवेन्द दन्त त्रिपाठी, मुकेश कुमार शास्त्री, रमाकान्त शास्त्री, अभिषेक शास्त्री ने वैदिक मत्रोच्चारण, व हवन द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार कराया। यज्ञशाला पर हवन के दौरान पूर्ण आहुति दी गई। इसके वाद युवाओं का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवा मोहित तिवारी, कृष्ण त्रिपाठी, करन अग्निहोत्री, सुर्याश मिश्रा, शौर्य शुक्ला, आयुष दुबे, राहुल दुबे,राज अवस्थी, अमित शुक्ला, अवनीश अवस्थी, अकिंत अवस्थी, प्रगति मिश्रा, र्शिव नारायण मिश्रा, राजोल तिवारी, अशतोष दुबे, अपर्ण शुक्ला का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। बालको ने यज्ञशाला के सात वार परिक्रमा लगाकर आसपास खड़ी अपनी माता से माता भिकक्षानदेही कहकर भीक्षा मागी और माताओ ने अपने अपने पुत्रों को भिक्षा देकर सनातन घर्म की रस्म अदयगी की।माताओं ने पुत्रों को मिठाई खिलाकर रस्म अदायगी की। परिजनो ने जनेऊ कार्यक्रम में बालको को आशीर्वाद देकर लम्बी उम्र की कामना की। यज्ञशाला पर कार्यक्रम आयोजक लक्ष्मी देवी अवस्थी ने सभी यज्ञोपवत कार्यक्रम में सम्मलित परिजनो का आभार व्यक्त किया।