ट्रैक मरम्मत के चलते दस किलोमीटर का चक्कर काटने को मजबूर वाहन सवार

दो घंटे फंसी रही रोडबेज की बस
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
कंचौसी में रेल क्रासिंग ट्रैक मरम्मत के चलते निकलने वाले छोटे बड़े वाहन सवारों की परेशानी रोज से कई गुना बढ़ गई है,बिना सूची चस्पा किये रेलवे ने ट्रैक मरम्मत का कार्य शनिवार दोपहर सवा दो बजे शरू कर दिया जिससे रसूलाबाद औरेया दोनो तरफ आन जानेे वाले वाहन सवार क्रासिंग के दोनो तरफ फंसे रहे, क्रासिंग बन्द होने की जानकारी होने के बाद वाहन सवार झीझक, परजनी, बिझाई , दिबियापुर, रानेपुर अंडरपास से निकलने के लिए तीन से दस किलोमीटर का चक्कर काटकर आने जाने को मजबूर रहे , ट्रैक मरम्मत के कारण अप और डाउन दोनो तरफ बीस किलोमीटर का बोर्ड लगाकर , नीलांचल एक्सप्रेस,नेताजी एक्सप्रेस, सीमांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मऊ नई दिल्ली सुपरफास्ट ,एवं होली स्पेशल सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को तीस किलोमीटर की स्पीड से निकाला जा रहा है।वही बाइक और साइकिल सवार क्रासिंग के नीचे से निकलते रहे मौके पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने वाहन सवारों को नही रोका ,शाम साढ़े 4 बजे क्रासिंग को खोला गया ,क्रासिंग खुलने से वाहन सवारों में जल्दी निकलने की होड़ मची रही।जिससे औरैया से कानपुर की ओर जा रही रोडवेज दो घंटे तक जाम में फंसी रही।स्टेशन अधीक्षक शेलेन्द्र कुमार ने बताया ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते समस्या बनी रही।






