उत्तर प्रदेश

कोहरा से ट्रेनो का संचालन धीमा क्रासिंग न खुलने से लगा लम्बा जाम

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कानपुर देहात/ कंचौसी, विशेष संवाददाता सुरेश यादव।

चौबीस घंटे घने कोहरा की धुन्ध के कारण कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर मेल एक्सप्रेस ट्रेने लगातार निकालने से फाटक एक घन्टा तीस मिनट तक न खुलने से दोनो तरफ लम्बा जाम लग गया जिससे आने जाने वाले यात्री जाम मे फंसे रहे। वही वाहनों की लम्बी कतार लगने से रोड के किनारे दुकानदार अपनी दुकानो पर ग्राहको का इंतजार करते वही कम रोशनी से ट्रेक पर आवागमन अधिक होने की बजह से दस घंटा लेट चल रही नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस चालीस मिनट तक कंचौसी स्टेशन पर खडी रही ।जो दस बजे से पहले लगा जाम ग्यारह बजकर बीस मिनट तक सुपरफास्ट ट्रेने जाने के बाद खुल सका। तब धीरे धीरे बीस मिनट मे सभी वहान फाटक पार कर सके।इस संबध में स्टेशन अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने जानकारी देकर बताया कि जाम का कारण घना कोहरा और ट्रेक खाली न होना बताया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button