उत्तर प्रदेश

सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
20 मार्च 2024

औरैया थाना वेला क्षेत्र के कस्बा याकूबपुर में विजय कुमार उर्फ बल्लू पुत्र मानसिंह उम्र 30 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर दी।
जानकारी के अनुसार मृतक विजय कुमार उर्फ बल्लू अपने पत्नी के मायके से वापस न आने के कारण था परेशान पत्नी करीब एक साल पहले से ही मायके में रह रही थी पति-पत्नी का आपसी विवाद भी चल रहा है। इसी के चलते आज शाम 4:00 बजे घर की छत की ड्रिल के सहारे दूसरी मंजिल पर गले मे फंदा लगाकर विजय कुमार उर्फ बल्लू ने आत्महत्या कर ली। बल्लू की शादी 3 साल पहले ग्राम भोलापुर जिला कानपुर देहात निवासी रंजना से हुई थी। जानकारी के अनुसार पत्नी 1 वर्ष से अपने मायके रह रही थी। विवाद के चलते इन लोगो का रसूलाबाद थाने में मुकदमा भी पंजिकृत है। मौके पर पहुँचे बिधूना क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया की मृतक अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था जो कि छः माह पूर्व ही अपने घर याकूबपुर आया था। मृतक बल्लू का पूर्व में नशामुक्ति केंद्र में इलाज भी हो चुका है। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आगे की विधिक कार्यवाही रिपोर्ट आने के बाद होगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button